नरवर तहसील कार्यालय बना गौशाला
नरवर (शिवपुरी):-
मदन अग्रवाल
नरवर क्षेत्र के ग्राम सावोली में लगभग 400 बीघा चरनोई भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया जाने से पशुओं को चरने की समस्या उत्पन्न हो गई है ग्राम सावोली के 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों द्वारा लगभग आधा सैकड़ा पशुओं को मोहनी के जंगलों में ले जाते समय ग्राम सिकंदरपुर के लोगों द्वारा उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया इस कारण से ग्रामवासीगण पशुओं सहित तहसील परिसर में प्रवेश कर और उन्होंने तहसील कार्यालय को गौशाला के रूप में बदल दिया ग्रामीणजन दीवान सिंह रामनरेश हुकुमसिंह अजय बलराम मदनसिंह आदि ने बताया कि हमारे ग्राम में दबंगों ने चरनोई भूमि पर कब्जा कर लिया है।
जिस कारण पशु हमारे खेतों में फसलों को चर रहे हैं एवं आसपास के क्षेत्र में गौशालाओं में भी पशुओं को प्रवेश नहीं मिल रहा है जिस कारण हमने आज तहसील कार्यालय को गौशाला बनाकर समस्या निदान हेतु प्रभारी तहसीलदार किरनसिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा |
Post a Comment