Header Ads

test

डॉ संत कुमार शर्मा करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ बने



करैरा (शिवपुरी):- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा में नए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ संत कुमार शर्मा को बनाया गया हैं। संत कुमार शर्मा को बीएमओ  बनाए जाने का आदेश आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने किये है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन बीएमओ डॉ प्रदीप शर्मा के हटने के बाद से ही यहां बीएमओ पद के लिए उचित अधिकारी की तलाश जारी थी। श्री शर्मा के बाद दिनारा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ बी के रावत को बी एम ओ बनाया गया था। उन्होंने भी काफी मेहनत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा को अच्छे स्तर पर पहुचाया था। परंतु उन्होंने इस पद से अनिच्छा जाहिर करते हुए हटने के लिए प्रयास किए थे। परंतु कोई श्रेष्ठ उचित व्यक्ति की तलाश के चलते किसी को प्रभार नहीं दिया जा सका था। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन जैन ने डॉ संत कुमार शर्मा को बीएमओ  बनाए जाने के आदेश जारी किये। उल्लेखनीय है कि डॉ संत कुमार शर्मा ने वर्ष 2010 में रसिया से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में अपनी पहली सेवाएं दी थी। परन्तु घर परिवार के नजदीक आने के लिए उन्होंने मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा में  वर्ष 2013 में पहली पदस्थापना हुई थी उस दौरान श्रेष्ठ कार्य कर मरीजों की सेवा कर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई  थी। तत्पश्चात श्री शर्मा की पोस्टिंग उप स्वास्थ्य केंद्र सिरसोद में की गई । तभी से वे सिरसोद अंचल में अपनी सेवाएं दे रहे है। वे अपनी सेवाओं व मधुरता को लेकर ग्रामीणों व अधिकारियों में अच्छी पहुंच बना रखी थी। उसी के चलते आज उन्हें बीएमओ का दायित्व सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं