Header Ads

test

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमित करें सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग, गंदगी मिलने पर करें जुर्माना

ग्वालियर 06 सितम्बर 2021ः-





 शहर की सफाई व्यवस्था के सुदृणीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी नियमित रुप से अपने अपने क्षेत्र में मॉनीटरिंग करें तथा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें, यदि कहीं गंदगी मिले तथा दुकानदार द्वारा दो-दो डस्टबीन नहीं रखे जा रहे हों तो संबंधित के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करें। उक्त निर्देश उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने आज स्वास्थ्य अमले की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए।

निगमायुक्त श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने कहा कि उनके द्वारा प्रतिदिन विभिन्न वार्डों में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की जा रही है तथा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करें। वहीं यदि किसी वार्ड में सफाई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाया जाता है तो संबंधित डब्ल्यूएचओ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में स्वच्छता निरीक्षक एवं डब्ल्यूएचओ भी उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं