Header Ads

test

महिला बाल विकास के जे.डी. श्री शर्मा ने किया आंगनवाड़ियों का निरीक्षण

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-




नर्मदापुरम् संभाग होशंगाबाद के संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास श्री एच. के. शर्मा द्वारा बुधवार को हरदा शहरी परियोजना के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्थाएं भी देखी और प्रशासक को निर्देश दिये कि वन स्टॉप में आने वाली महिलाओं को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाये। उन्होने पोषण पुर्नवास केन्द्र का भी दौरा किया और कुपोषित बच्चों की माताओं से चर्चा की। इससे पूर्व संयुक्त संचालक श्री शर्मा ने मंगलवार को टिमरनी क्षेत्र का तथा बुधवार हरदा शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान जिले के आंगनवाड़ी केन्द्र छिदगांवमेल, ग्राम पोखरनी के 2 आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा चारखेड़ा आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। श्री शर्मा ने आई.सी.डी.एस. से हितग्राहियों को मिलने वाली सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये। श्री शर्मा ने परियोजना टिमरनी क्षेत्र का भ्रमण किया। जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं पर्यवेक्षकों की विभागीय समीक्षा बैठक लेकर श्री शर्मा ने लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित तथा पात्र बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी एवं सहायक संचालक डॉ. राहुल दुबे, सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे। श्री शर्मा ने जिले के सोलर नवाचार की प्रशंसा की तथा समस्त विभागीय अमले को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं