Header Ads

test

नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली गई,थाना रहटगांव

 हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-




 रहटगांव थाना क्षेत्र में एसपी महोदय श्री मनीष कुमार अग्रवाल सर के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान को लेकर चलाये जा रहे साप्ताहिक अभियान के अन्तर्गत रहटगांव कस्बा में पुलिस थाना रहटगांव टीम द्वारा तिनका सामाजिक संस्था के कराटे खिलाड़ीयो के साथ नशा मुक्ति को लेकर लोगो को जागरूक किया एवं रैली निकाली गई । थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार उईके ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना पुलिस रहटगांव ने रैली का कार्यक्रम आयोजित किया थाने से होकर गॉव के मुख्य चौक चौराहे गली मोहल्ले से होते हुए रैली निकाली गई रहटगांव कराटे कोच  अनीश कहार ने बताया कि जिसमे नशे की लत है ऐसी जो जीवन को करदे नर्क जैसी, नशीले पदार्थ से रहो दूर जीवन भर सुख पाओ भरपूर स्लोगन, पंपलेट के माध्यम से खिलाड़ीयो ने लोगों से नशा छोड़ने का आह्वान किया। साथ ही लोगों से अपील की गई कि गांव या क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता पाया जाए या नशे की अवस्था में उपद्रव करता पाया जाए तो सूचना तुरंत पुलिस को दें। एवं ग्रामीणों से कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव-गांव में जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि नशा किसी भी व्यक्ति के जीवन एवं समाज को बर्बाद कर देता है। इस अभियान के तहत आमजन को नशा के सेवन से बचने एवं न करने हेतु समझाईस दि गई । इस मौके पर प्रधान आर क्षक श्री राजेश जी गुर्जर श्री संतोष जी रघुवंशी, तिनका सामाजिक संस्था अध्यक्ष रितेश तिवारी, सचिव मना मण्डलेकर उपाध्यक्ष अनिष कहार ,दीपक खरे, राधिका गौर, अनिल अन्दारिया, कोषध्यक्ष अनिल मल्हारे जतिन राजगिरे, रवींद्र मल्हारे विनोद निहाल, दीपिका कुशवाह भागीरथ मालवीय,गजेन्द्रसिंह भदौरिया,प्रदीप रघुवंशी,अभय मवासे,विजय बकोरिया,रवींद्र कव रेती,मुकेश वर्मा,धमेंद्र,पूनम चन्द्र,रामकृष्ण उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं