बच्चों ने समझाया तो हीरापुर स्कूल के 97 पालकों ने कराया वेक्सीनेशन
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
जिले में कोविड टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक जारी है। जिले की लगभग शतप्रतिशत जनसंख्या वैक्सीनेशन करा चुकी है। इसके बावजूद कुछ लोग जिन्होने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है, उनको समझाईश देकर टीकाकरण कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि सभी स्कूल, कॉलेजों में क्लास टीचर्स को निर्देश दिये गये है कि वे अपनी कक्षा के विद्यार्थियों को उनके पालकों का वैक्सीनेशन कराने के लिये प्रेरित करने की सलाह दें।
कलेक्टर श्री गुप्ता की इस पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी हंडिया डॉ. पंकज कोटिया ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम हीरापुर के शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के कुल 97 पालकों ने हाल ही में कोविड वैक्सीनेशन कराया है। इसी तरह की कोविड वैक्सीनेशन कराने की समझाईश अन्य स्कूलों में बच्चों द्वारा पालकों को दी जा रही है।
Post a Comment