Header Ads

test

तेज गति से चलने वाले वाहनों पर इंटरसेप्टर व्हीकल से हरदा में नेशनल हाईवे पर की गई चालानी कार्यवाही

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-


आज दिनांक 12 दिसंबर 2021 को जिला हरदा में पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के  मार्गदर्शन में नेशनल हाईवे पर पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन की पहल पर होशंगाबाद से हरदा भेजे गये इंटरसेप्टर व्हीकल द्वारा थाना यातायात  एवं थाना कोतवाली द्वारा  ग्राम उड़ा में नेशनल हाईवे पर 14 वाहन चालकों से  तेज गति से  वाहन चलाने पर ₹14000 का समन

 शुल्क वसूला गया| इसके उपरांत थाना हंडिया द्वारा  हंडिया में  नेशनल हाईवे पर तेज गति से चलने वाले दो वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ₹2000 समन शुल्क वसूल किया गया एवं इसके उपरांत टिमरनी थाना क्षेत्र में प्रेस नोट लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है|  ज्ञात हो कि तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से सभी जिलों में  चालानी कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में हरदा में भी  इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से आज नेशनल हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही की गई|  यह इंटरसेप्टर व्हीकल आधुनिक तकनीक से लैस है जो दूर से आ रहे वाहन की सटीक गति बताता है एवं वीडियो एवं फोटो के माध्यम से उक्त वाहन की संपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करता है| वाहन चैकिंग में थाना यातायात ,थाना कोतवाली एवं थाना हंडिया का बल मौजूद रहा|तेज गति और लापरवाही के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पूर्व से ही यातायात पुलिस द्वारा लगातार राहगीरों को तेज गति से वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों की पालन की समझाइश दी जा रही है  साथ ही यह कार्यवाही आगामी दिनों में भी जारी रहेगी पुलिस द्वारा राहगीरों से निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने की अपील की जा रही है ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके एवं नियमों के उल्लंघन के कारण चालक उन पर होने वाले चालान से बच सकें|

कोई टिप्पणी नहीं