जिस प्लेट में मां ने चूहे मारने की दवाई रखा: उसी में बेटी ने गलती से खाना खाया,मौत
शिवपुरी:-रुद्र जैन
जिले के बूढ़ा डोंगर गांव की रहने वाली साक्षी गोस्वामी उम्र 16 साल ने गुरुवार की रात को प्लेट में सब्जी खाई थी। उसने उस प्लेट में सब्जी खाई जिसमें उसकी मां ने चूहों को मारने के लिए दवाई रखी थी। अंधेरे होने के कारण बच्ची ने ध्यान नहीं दिया कि कौन से प्लेट में खाना खाया। खाना खाने के कुछ देर बाद साक्षी की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद दादी को जब इस बात का एहसास हुआ तो उसके बाद दादी ने साक्षी को मठा पिलाया। उसे अच्छा महसूस हुआ तो वह सो गई। सुबह जब तबीयत बिगड़ी तो दादी इलाज के लिए बदरवास अस्पताल ले गईं। जहाँ डॉक्टरो ने उसे देखते ही जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर कर दिया। जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साक्षी को उसके परिवार वाले रात भर घर पर रखे रहे और घरेलू इलाज ही कर रहे थे। यही कारण रहा कि साक्षी की हालत बिगड़ गई। अगर उसे रात को ही अस्पताल ले जाया जाता तो शायद साक्षी की जान बच जाती।
Post a Comment