दीदी की बात नही मानी तो साली ने कर दी जीजा की मारपीट: जीजा ने लगाई खुद को आग
शिवपुरी:-रुद्र जैन
जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के धौरिया गांव में गुरूवार की शाम अशोकनगर के माधौगढ़ गांव निवासी एक युवक बबली मोगिया ने साली की पिटाई से क्षुब्ध होकर अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
युवक पहली पत्नी अंजू को छोड़कर धोरिया में गांव में रहने वाली दूसरी पत्नी गुड्डी के साथ रहता था। लेकिन गुड्डी लगातार उसे अपनी पहली पत्नी के पास जाने के लिए दबाव बना रही थी। इसलिए वह उसे मरने की धौंस देने लगा। जिस पर साली को गुस्सा आ गए और उसने उसकी लकड़ी से पिटाई लगा दी। गुड्डी का कहना है कि उसकी पहली पत्नी अंजू बबीना में अपने दो बच्चों के साथ रहती है और कई बार उसने उससे उसके पति को वापस लौटाने के लिए कहा और वह उसके बबली मोगिया से पहली पत्नी के पास जाने के लिए कहती तो वह हर बार उसे मरने की धमकी देने लगता और वह जहां से नहीं जा रहा था।
Post a Comment