मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने क्षेत्रवासियों को दी नये साल की शुभकामनाएं
शिवपुरी:-रुद्र जैन
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी अंचल के सभी निवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नया वर्ष न केवल शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले मेरे परिवार के एक-एक सदस्य के लिये सुख, शांति, समृद्धि और यश लेकर आये बल्कि शिवपुरी जिले के एक-एक गांव और शहर का भी चहुमुखी विकास हो।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी अंचल मुझे मेरी सांसों से भी ज्यादा प्यारा है और इसके सर्वांगीण विकास के लिये मैं हमेशा प्रयत्नशील रहूॅगी। उन्होंने अंत में फिर से कामना व्यक्त की है कि नये वर्ष में होने वाला सूर्योदय आप सबके जीवन में हमेशा-हमेशा के लिये अंधकार को दूर रखें तथा आप प्रगति के पथ पर अग्रसर हों और जीवन की हर परेशानी, दुख, दर्द, एवं दरिद्रता आपसे कोसों दूर रहे, आपकी खुशहाली और मेरे सामर्थ से शिवपुरी में विकास का एक नया अध्याय लिखा जाये यही मेरी आकांक्षायें हैं
Post a Comment