Header Ads

test

चार पहिया वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चला रहे वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही

यातायात पुलिस ग्वालियर ने नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्व चलाया अभियान

ग्वालियर 28.12.2021:-


पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे के निर्देशानुसार यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रीमती हितिका वासल, भापुसे के मार्गदर्शन में आज यातायात पुलिस ग्वालियर ने काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्ध चलाया विशेष अभियान।


 इस अभियान के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, श्री विक्रम सिंह कनपुरिया, निरीक्षक यातायात श्री बैजनाथ प्रजापति, निरीक्षक श्री कुलदीप राजपूत तथा निरी0 श्री दर्शन सिंह बिसारिया द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी टीम के साथ वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों के विरूद्ध चार पहिया वाहन पर काली फिल्म लगाकर वाहन चला रहे वाहन चालाकों के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही । आज ग्वालियर शहर में ब्लैक फिल्म के विरूद्ध चलाये गये इस अभियान के दौरान 55 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 27500/- रूपये समन शुल्क जमा कराया गया। यातायात पुलिस द्वारा शहर में ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चला रहे वाहन चालकों विरूद्ध यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं