3 जनवरी से होगा 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण जिले के 96 स्कूलों में बनाये गए टीकाकरण केंद्र
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
आगामी 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू होगा। आगामी 3 जनवरी को कुल 96 स्थानों पर किशोरों के लिये टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इनमें हरदा शहर में 25, हंडिया क्षेत्र में 23, टिमरनी विकासखण्ड में 29 व खिरकिया विकासखण्ड में 19 वैक्सीनेशन सेंटर शामिल है।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 3 जनवरी को कुल 19741 बच्चों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हरदा शहर में 3 जनवरी को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शासकीय हाई स्कूल हरदा, महात्मा गांधी हायर सेकेण्ड्री स्कूल हरदा, उत्कृष्ट विद्यालय, हाई स्कूल उड़ा, सेंट मेरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, होलिफेथ स्कूल, सनफ्लॉवर स्कूल, संस्कार विद्या पीठ, तक्षशीला एकेडमी, हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन, छिपानेर रोड़ स्थित फाउण्डेशन ऑफ एजुकेशन, महर्षि विद्या मंदिर, माँ शारदा विद्या मंदिर विकास नगर, सनरेज हायर सेकेण्ड्री स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, मॉडल पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल श्यामानगर, माँ शारदा विद्या पीठ इन्दौर रोड़, सेंट ऐन्स स्कूल पाठक कॉलोनी, सरस्वती ज्ञान मंदिर, तक्षशीला एकेडमी कुलहरदा तथा चाणक्य विद्या नगर शुक्ला कॉलोनी में किशोरों का वैक्सीनेशन होगा।
स्वास्थ्य विभाग के हंडिया विकासखण्ड क्षेत्र में हाई स्कूल मांगरूल, नयापुरा, हंडिया, रूगांव, भुन्नास, अबगांवकला, खेड़ा, रातातलाई, बिछौला, सोनतलाई, नीमगांव, झाड़पा, रन्हाईकला, अबगांवखुर्द, मसनगांव, पलासनेर, खामापड़वा, बालागांव, गहाल, मगरधा के हाई स्कूल, डिवाइन एकेडमी कमताड़ा, सांई विद्या मंदिर बिड़, तक्षशीला विद्या मंदिर कुकरावद में किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी को होगा।
खिरकिया विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया, कन्याशाला खिरकिया, कन्याशाला छिपाबड़, हायर सेकेण्ड्री स्कूल मोरगड़ी, मांदला, दीपगांवकला, सिराली कन्या स्कूल, सिराली बालक स्कूल तथा हाई स्कूल सोमगांवकला में भी कोविड वैक्सीनेशन होगा।
टिमरनी विकासखण्ड के जिन गाँवों के हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है, उनमें चारखेड़ा, बिच्छापुर, सोडलपुर, भारती विद्या मंदिर सोनतलाई, बोरी, कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल टिमरनी, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल टिमरनी शामिल है। इसके अलावा जिन हाई स्कूलों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है, उनमें पोखरनी, रूंदलाय, करताना, तजपूरा, लछौरा, छिपानेर, बाजनिया, नयागांव, छिदगांव, धौलपुरकला, भादुगांव, पानतलाई का शासकीय हाई स्कूल व भारती विद्या मंदिर, हाई स्कूल झाड़बिड़ा, फूलड़ी, चन्द्रखाल, बड़झिरी, बोरपानी, कचनार के हाई स्कूलों में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था 3 जनवरी के लिये की गई है।
Post a Comment