Header Ads

test

नये साल में छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने किया पिंक निर्भया पुलिस मोबाइल का शुभारंभ

 

पिंक निर्भया मोबाइल हेल्पलाइन नम्बर -7049110252

ग्वालियर 01.01.2022:-


महिला सुरक्षा को लेकर ग्वालियर पुलिस बहुत संवेदनशील हैं और वर्ष 2022 में महिला सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाना ग्वालियर पुलिस का प्रमुख एजेण्डा है। वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं में कमी आई है, जिसे और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु ग्वालियर पुलिस ने आज एक पिंक निर्भया मोबाइल शुरूआत की है। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर से हरी झण्डी दिखाकर किया गया।


 इस अवसर पर अति० पुलिस अधीक्षक शहर- मध्य / यातायात श्रीमती हितिका वासल, अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश डण्डौतिया, अति० पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, अति० पुलिस अधीक्षक देहात ग्वालियर श्री जयराज कुबेर, नगर पुलिस अधीक्षक मुरार, डॉ ऋषिकेश मीणा, भापुसे एवं ग्वालियर पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 


ग्वालियर पुलिस द्वारा इस मौके पर महिलाओं संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं उनकी त्वरित सहायता हेतु पिंक निर्भया मोबाइल हेल्पलाइन नम्बर 7049110252 भी जारी किया गया है। इस पिंक निर्भया मोबाइल के जरिए महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा सकेगा। यह पिंक निर्भया मोबाइल भीड़ वाले क्षेत्रों के अलावा स्कूल, कॉलेज, पार्कों व ऐसे स्थानों पर पेट्रोलिंग करेगी, जहां शरारती तत्वों के जमा होने की आशंका रहती है। कुछ शरारती तत्व पान व चाय की गुमठी पर खड़े होकर छात्राओं पर कमेंट्स करते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ भी पिंक निर्भया मोबाइल कार्यवाही करेगी। 


इस मोबाइल में ग्वालियर पुलिस की महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को ही तैनात किया जाएगा, जिससे महिलाओं तथा लड़कियों से बेहतर संबंध स्थापित किया जा सके और वे अपनी परेशानियां खुलकर पुलिस को बता सकें। ग्वालियर पुलिस द्वारा किया गया यह अनूठा प्रयास छात्राओं एवं महिलाओं को और अधिक सुरक्षा प्रदान करेगा। पिंक निर्भया मोबाइल विशेषकर छात्राओ एवं महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखकर प्रारम्भ की गई है जो कि महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम कर उनकी त्वरित सहायता करने हेतु एक अहम भूमिका अदा करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं