Header Ads

test

पंच कल्याणक महोत्सव के दूसरे दिवस आदिकुमार का गर्भ कल्याणक

सौधर्म इन्द्र द्वारा अयोध्या नगरी की रचना

करैरा:-


पंचकल्याण महा महोत्सव के दूसरे दिवस प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप सुयश भैया  द्वारा सभी इन्द्र इंद्राणी एवम महापात्रो का सकली करण कर  भगवान की पूजन भक्ति, और याग मण्डल विधान आयोजन किया गया,  । मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र जैन अमोल ने बताया की दोपहर में सत्येंद्र शर्मा दिल्ली की ओर से स्वार्थ का संसार नाटक का मंचन किया गया । इससे पहले आदिनाथ महिला मंडल द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई । मुनि श्री पदम सागर महाराज जी ने अपने प्रवचन के माध्यम से अभिमन्यु का उदाहरण देते हुए बताया कि स्त्री के गर्भ मे जबबच्चा 5 माह  का हो जाता हैं तो उसके मस्तिष्क का विकास हो जाता और वह अपने माँ बाप के संस्कारो का बहुत प्रभाव पड़ता हैं, हम शाँति धारा और पंच कल्याण के माध्यम से कामना करते हैं कि  करेरा नगर से रोग शोक आधी व्याधि दूर हो। शाम को सौधर्म इन्द्र द्वाराअयोध्या नगरी की रचना की गयी। समिति के अध्यक्ष महावीर जैन ने एवम देवेंद्र जैन ने बताया की सभी साधर्मी  मास्क एवम कोरोना गाइड का पालन कर भाग ले रहे। आज के भोजन पुण्यार्जक परिवार रवि गोयल परिवार एवम आरती लेने का सौभाग्य ओम श्री वालों को मिला।

कोई टिप्पणी नहीं