Header Ads

test

महिला निरीक्षक ने किया इन्दौर पुलिस को गौरवान्वित

23 वी मास्टर एथलेटिक एशियन चैम्पियनशिप में, इंदौर पुलिस की महिला निरीक्षक सुश्री राधा यादव ने लॉन्ग जम्प इवेंट्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा कीर्तिमान।

 इंदौर:- 

Loपुलिस कमिश्नर इंदौर ने, महिला निरीक्षक को दी बधाई और शुभकामनाएं।


विगत दिनों तमिलनाडु चेन्नई में मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ  इंडिया के तत्वाधान में 23 वी मास्टर एथलेटिक एशियन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05-11-25 से 09-11-25 तक किया गया था, जिसमें 22 देशो के खिलाडी सम्मिलित हुए थे। जिसमे मध्यप्रदेश की ओर से इंदौर की महिला निरीक्षक सुश्री राधा यादव ने लॉन्ग जम्प एकल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर पूरे पुलिस परिवार का नाम रोशन किया है।


 तमिलनाडु चेन्नई में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न देशो से खिलाडी सम्मिलित हुए थे जिसमें मध्यप्रदेश की ओर से थाना प्रभारी राधा यादव, जो कि वर्तमान में इंदौर पुलिस यातायात में पदस्थ है, ने लॉन्ग जम्प सहित 100 व 200 मी. दौड व ट्रिपल जम्प चैम्पियनशिप इंवेट में भाग लिया था, और एशिया महाद्वीप के खिलाड़ियों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लॉन्ग जम्प इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर मध्यप्रदेश और इंदौर पुलिस को गौरवान्वित किया है।


 इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही, पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह ने महिला निरीक्षक के शानदार प्रदर्शन की सराहना कर उन्हे बधाई देकर, आगे भविष्य में भी वो ऐसे ही अपना व पुलिस परिवार का नाम रोशन करें, शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं