बिजली की अघोषित कटौती से परेशान आरकेपुरम कॉलोनी वासियो ने जनसुनवाई में की शिकायत
शिवपुरी:-रुद्र जैन
बिजली की अवैध कटौती से आरके पुरम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले लोगों में काफी आक्रोश है। इसी के चलते मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी और अधिकारियों को अवैध कटौती के बारे में अवगत कराया और जल्द ही समस्या हल करने की मांग की। रहवासियों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक अघोषित लाइट कटौती की जाती है। साइंस कॉलेज के सामने कुछ लोग लाइन से डायरेक्ट तार डालकर हीटर चलाते हैं उन पर कुछ कार्रवाई नहीं हा रही बल्कि जा लोग समय पर बिल जमा कर रहे हैं उन्हें इस लाइट कटौती की परेशानी उठानी पड़ रही है। हमने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हैं इसलिए लाइन से सीधे तार डालकर हीटर जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अघोषित कटौती बंद करवाई जाए।
Post a Comment