Header Ads

test

राकेश अचल की पुस्तक त्वरित टिप्पणी का लोकार्पण

 आज का समय बेहद क्रूर-कटारे

ग्वालियर:-


प्रख्यात कहानीकार महेश कटारे ने कहा है कि आज के क्रूरतम समय में राकेश अचल की पुस्तक का आना एक महत्वपूर्ण घटना है।वे पत्रकार राकेश अचल की पुस्तक 'त्वरित टिप्पणी'के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे। कटारे ने कहा कि चारण बनना आसान है लेकिन तीर की तरह निशाना साधकर सामाजिक सरोकारों के लिए लिखना कठिन काम है।

समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रख्यात कलाकार सुभाष अरोरा ने कहा कि राकेश अचल ऐसा लेखक हैं जो बिना किसी रंग का चश्मा लगाए एकदम खरा लिखते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर पत्रकार को इस पुस्तक को पढना चाहिए। विषय प्रवर्तन वरिष्ठ लेखक राज चढ्ढा ने किया और कहा कि राकेश अचल चार दशक से निष्पक्ष पत्रकारिता के जरिए समाज की सेवा कर रहे हैं।

समारोह के अध्यक्ष नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अचल के आलेख आलोचनात्मक होने के साथ ही रचनात्मक भी है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित जनों से नगर को स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई। अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन अतुल अजनबी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं