माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में शीघ्र ही सुनाई देगी टाइगर की दहाड़ नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया के प्रयास लाये रंग
देश के पर्यटन मानचित्र पर शिवपुरी होगा शामिल
शिवपुरी:-रुद्र जैन
शिवपुरी के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आए पिछले काफी समय से केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाने के लिए प्रयासरत थे, ताकि ये नेशनल पार्क भी राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर उभरक आ सके और देश दुनिया के पर्यटकों को शिवपुरी आने के लिए आकर्षित कर सके। हर्ष का विषय है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुरोध पर गंभीरता से विचार करके भारत सरकार के वन एवं पर्यावण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है, केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने मंत्री स्वयं एवं शिवपुरी ज़िले के नागरिकों की तरफ से भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी स्थापित होने से एक तरफ जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं शिवपुरी में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे, इससे शिवपुरी एवं अंचल में विकास एवं प्रगति के नए द्वार स्थापित होंगे, शिवपुरी विकास एवं प्रगति में राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होगा।
श्री सिंधिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में समग्र विकास के लिए हम कृतसंकल्पित हैं, इसी कड़ी में ग्वालियर अंचल भी विकास एवं प्रगति के नए सोपान गढ़ने के लिए अग्रसर है।
Post a Comment