जडेरुआ से हाईवे प्रस्तावित पहुँच मार्ग का स्मार्ट सिटी व पी॰डबल्यू॰डी॰ के अधिकारियों ने किया संयुक्त सर्वे
एच॰पी॰एस॰सी॰ बैठक में मिली थी स्वीकृति
ग्वालियर-3 फरवरी 2022:-
ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहरवासियों की सुविधा के मद्देनज़र कई विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जडेरुआ बाँध से ईस्टर्न बायपास तक पहुँच मार्ग को सुदृढ़ कर बनाया जाना प्रस्तावित है । इस मार्ग को विकसित किये जाने हेतु आज गुरुवार को ग्वालियर स्मार्ट सिटी तथा लोक निर्माण विभाग के सम्बंधित अधिकारियों ने कार्य की योजना को गति प्रदान करने हेतु सर्वे किया।
निरीक्षण के दौरान ग्वालियर स्मार्ट सिटी के इग्ज़ेक्युटिव इंजीनियर अंकित शर्मा, पीडबल्यूडी से श्री त्रिपाठी व पीडीएमसी के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। गौरतलब है कि इस मार्ग के विकसित होने से क्षेत्र के लोगों को सुगमता प्राप्त होगी तथा कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
Post a Comment