Header Ads

test

अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस उदिता योजना अंतर्गत का आयोजन कर मनाया गया, माहवारी स्वच्छता दिवस विषय पर चर्चा की गई

करैरा :-


आज उदिता योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय उदिता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर किशोरियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को माहवारी व स्वच्छता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बुनकर एवं स्वास्थ्य विभाग से मधु भार्गव, मलेरिया विभाग से गौरव भार्गव ,शिक्षा विभाग से बीआरसी विनोद तिवारी ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। 


किशोरी बालिकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही वही किशोरियों एवं कार्यकर्ताओं को सैनेट्री पैड के बारे में वा इसके सभी स्टेप बताएं गए। पर्यवेक्षक ममता सिंह, प्रतिभा सगर, सलमा, ममता, गीता, व परियोजना अधिकारी द्वारा उदिता योजना के तहत माहवारी के दौरान हारमोंस परिवर्तन, स्वच्छता प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आयरन टेबलेट लेने हेतु कहा गया। मधु भार्गव एएनएम ने सफाई के 6 स्टेप बताएं। मलेरिया डेंगू बुखार क्यों कैसे होता है बचाव के उपाय मलेरिया विभाग से आए गौरव भार्गव ने बताएं इसके उपाय व कैसे फैलता है बताया गया। अजीवका मिशन द्वारा समूह के द्वारा बनने वाले सेनेट्री नेपकिन का डेमो कार्यक्रम भी बताया गया।अंत में साधना पाठक ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं