Header Ads

test

भाषण प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन प्रक्रिया हुई संपन्न, 15 प्रतिभागियों का किया चयन

अनिल मल्हारे(हरदा)


रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी सिवनी मालवा द्वारा भाषण प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन होना है, जिसके प्रतिभागियों के चयन हेतु आज ऑडिशन लिया गया। ऑडिशन में लगभग 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें से श्रेष्ठ 15 का प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। "चुनाव स्वच्छ या अस्वच्छ विषय पर भाषण प्रतियोगिता" शनिवार को दोपहर 2 बजे से एसडीएएम कॉलेज में संपन्न होगी। इसका प्रथम पुरस्कार 10,000 रू संस्था अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह बघेल द्वारा, द्वितीय पुरस्कार रु 5,000 श्री सूर्या पालीवाल द्वारा तथा तृतीय पुरस्कार रु 3,000 श्री रितेश साहू द्वारा प्रदान किया जाएगा।

बघेल हॉस्पिटल में संपन्न ऑडिशन में सिवनी मालवा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। इनमें से इन 15 प्रतिभागियों का चयन किया गया। देवेंद्र सेजकर, योगिता दुबे, अमित गौर, एकता शर्मा, राधिका जिनोदिया, मुस्कान सिंगोरिया, तुलसी वर्मा, नितिन यादव, सागर यादव, प्रांजल यादव, शेरसिंह दरबार, सौरभ लौवंशी, रिषिता गुप्ता, लवकुमार हनोतिया एवं अक्षय राजपूत का चयन हुआ। डॉ विशाल सिंह बघेल, डॉ पूनम सिंह राजपूत, ईश्वर विश्नोई ने आडिशन में निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ विशाल सिंह बघेल ने युवाओं से चुनाव स्वच्छ या अस्वच्छ विषय पर युवाओं से सवाल जवाब किए। समाज के विकास में युवा आगे आकर बदलाव के लिए कार्य करें इस हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में सुनील यादव, विशाल सिंह राणा, देशबंधु राव, संगीत दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं