Header Ads

test

साथियों की रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी करेंगे जेल भरो आंदोलन

ग्वालियर 25 दिसंबर:- 


संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। संविदा कर्मियों ने आज अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल के ग्यारहवे दिन धरना स्थल फूलबाग चौराहे पर काली पट्टी बांधकर मौन रखकर अपना विरोध जताया और शनिवार को भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी के घेराव के दौरान गिरफ्तार किये गये आठ साथियों की रिहाई की सरकार से मांग की। 

संविदा कर्मियों ने कहा है शनिवार को हमारे साथी भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री से अपनी मांगो के संबंध में बात करने गये थे और उन्होंने उनका फूल माला से स्वागत भी किया लेकिन पुलिस ने उनके दस साथियों को गिरफ्तार करते हुये रस्सी से बांधकर आदतन अपराधियों की तरह हबीबगंज थाने ले जाया गया। जिनमें से रात में 2 साथियों को रिहा कर दिया गया, जबकि अन्य साथियों को देर रात जेल भेज दिया गया है। जिसके बाद से पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश है और सोमवार को जेल में बंद रिहाई न होने की दशा में मंगलवार को भोपाल में 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी जेल भरो आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। आज के मौन धरने में बड़ी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया और विरोध जताया।

कोई टिप्पणी नहीं