Header Ads

test

संकुल प्राचार्य ने प्रभारियों की बैठक लेकर योजनाओं की जानकारी ली

सभी प्रभारी शत-प्रतिशत ई अटेंडेंस का पालन करें : संकुल प्राचार्य जाटव,


करैरा (शिवपुरी): जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर के निर्देश पर अनुविभाग करेरा अंतर्गत संकुल करही के नवनियुक्त संकुल प्राचार्य रमेश चंद्र जाटव ने संकुल अंतर्गत दोनों जन शिक्षा केंद्रों सीहोर एवम करही के समस्त विद्यालयों के प्रभारियों की बैठक का आयोजन कर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए। संकुल प्राचार्य आर सी जाटव ने सभी प्रभारियों को शत प्रतिशत ई अटेंडेंस लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इ अटेंडेंस लगाना अनिवार्य है। इसी से आपकी वेतन भी निकाली जाएगी। छात्रों व मध्यान्ह भोजन का भी  उपस्थिति पोर्टल पर नियमित दर्ज करें।


शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ विद्यालय की साफ-सफाई सहित नवभारत साक्षरता, बैग पॉलिसी सहित विद्यालय का नियमित संचालन के निर्देश दिए हैं। बैठक में उपस्थित जन शिक्षक पी डी कोली ने बैग पॉलिसी को लेकर बताया कि बच्चों की किताबें, बच्चों के बैग में निर्धारित वजन होना चाहिए। उसके लिए अंकुर एट ग्रेड की पुस्तकें विद्यालय में ही रखवा कर बच्चों से कार्य कराया जा सकता है। बैठक को वरिष्ठ शिक्षक अनिल पांडे, एवम पंकज शर्मा ने भी संबोधित कर ऑनलाइन कार्यों में आ रही परेशानियों के बारे में बताया। जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत प्रभारियों ने भी विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। जिनमें प्रमुख रूप से विद्यालयों के बैंक खाते बंद होने से राशि का ना होना प्रमुख है। जिसके कारण प्रभारी अपने निजी खर्च से विद्यालय की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं जुटा रहे हैं। अंत में संकुल प्राचार्य ने आ रही समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं