Header Ads

test

''कथा श्रीराम की'' का मंचन एवं 65 फुट के रावण का होगा दहन

चेतना मंच के 20वें विशाल दशहरा समारोह का आयोजन 12 अक्‍टूबर को




ग्वालियर 09  अक्‍टूबर। चेतना मंच के तत्‍वाधान में 12 अक्‍टूबर को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा मैदान, शताब्‍दीपुरम् में ''विशाल दशहरा समारोह'' का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 65 फुट के रावण का दहन किया जायेगा जो ग्‍वालियर में सम्‍भवत: सबसे बड़ा एवं भव्‍य रावण दहन होगा। साथ ही मेघनाद एवं कुम्भ करण के पुतलों का भी दहन किया जायेगा I  कार्यक्रम का मुख्‍य आकर्षण रामायण पर आधारित नृत्‍य नाटिका ''कथा श्रीराम की'' एक घण्‍टा तीस मिनट अवधि की भव्‍य प्रस्‍तुति होगी।  जिसमें स्‍थानीय एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर के कलाकार मनमोहक प्रस्‍तुतियां देंगे। कार्यक्रम का समापन भव्‍य आतिशबाजी के साथ होगा। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में  प्रद्युम्न सिंह तोमर  (ऊर्जा मंत्री म.प्र. शासन) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता सांसद भारत सिंह कुशवाह करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में ग्‍वालियर महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार विशिष्‍ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक  सतीश सिकरवार, देवेन्‍द्र सिंह तोमर (रामू), भजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, म.प्र. बीज विकास निगम के पूर्व अध्‍यक्ष  महेन्‍द्र सिंह यादव एवं वरिष्‍ठ पत्रकार ,पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल एवं वरिष्‍ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्‍डेय उपस्थित रहेंगे।


चेतना मंच के अध्‍यक्ष श्री दीपक तोमर ने बताया कि विगत 20 वर्षों में शताब्‍दीपुरम् का यह दशहरा समारोह नगर के सबसे विशिष्‍ट समारोहों में शामिल हुआ है। कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य असत्‍य पर सत्‍य की विजय का जश्‍न मनाने के साथ-साथ युवाओं एवं बच्‍चों को धर्म एवं संस्‍कृति से जोड़ कर रखना है। इसी कारण से चेतना मंच अपने अधिक से अधिक कलाकारों का चयन स्‍थानीय निवासियों में से ही करता है। कलाकारों की कई खेपें बचपन से युवा अवस्‍था तक मंचन करते हुये अपने-अपने व्‍यवसायों में लग गये हैं। अब एक नई पौध मंचन करेगी। देश के जाने माने नाट्य निदेशक पंडित ब्रजकिशोर दीक्षित के मार्गदर्शन में ''कथा श्रीराम की'' तैयारियां संस्‍था की कार्यशाला में प्रतिदिन चल रही हैं। जिसमें लगभग 100 कलाकार प्रतिदिन अभ्‍यास कर रहे हैं। हर वर्ष चेतना मंच अलग अलग प्रसंगों की प्रस्तुतियां देता है Iइस वर्ष श्री राम जन्म ,तड़का वध ,धनुष यज्ञ ,राम विवाह ,राम वनवास ,सीता हरण ,अशोक वाटिका ,लंका दहन ,राम रावण युद्ध एवं श्री राम राज तिलक प्रसंगों की बहुत ही आकर्षक  प्रस्तुतियां होंगी I

इस विशाल दशहरा समारोह की आयेाजन समिति में अध्‍यक्ष श्री दीपक तोमर, संरक्षक मंडल में  बृजेश यादव एवं डॉ. हरी मोहन पुरोहित, उपाध्‍यक्ष डॉ. अरविन्‍द मित्‍तल, रामप्रकाश परमार, पी एस कुशवाह सह सचिव अनिल शर्मा, राकेश सिंह राठोर, कोषाध्‍यक्ष श्री सुरेश वर्मा एवं सह कोषाध्‍यक्ष श्री मूलचन्‍द रसैनिया होंगे। मार्गदर्शक मण्‍डल में हरिओम यादव (पूर्व पार्षद) श्रीमती रेखा त्रिपाठी (पार्षद) तथा कार्य समिति सदस्‍यों में अशोक मिश्रा, श्‍याम नरेश, बालकृष्‍ण शर्मा,श्रीमती शालिनी गुप्ता , जे पी पांडेय , डॉ गौरव शर्मा, संतोष गुप्ता , श्रीमती मंगला झा ,श्रीमती लता सोनी ऐ के द्विवेदी , सुभाष रावत, विकास अग्रवाल, गिर्राज शर्मा, के.सी. शर्मा, विजय मिश्रा, घनश्‍याम रावत, राम राजेश दीक्षित ,उपकार गुप्‍ता, सूरज वर्मा  शामिल रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं