Header Ads

test

संभागीय कमिश्नर एवं कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने लगवाया



कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज 

आम जन से की अपील भारतीय वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, बारी आने पर जरूर लगवाएँ टीका  



ग्वालियर 13 मार्च 2021

वैश्विक महामारी कोरोना के उन्मूलन के लिये ग्वालियर जिले में भी कोरोना टीकाकरण का काम जारी है। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना एवं कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। साथ ही आम जनता को संदेश दिया कि भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरिक्षत और कारगर है। इसलिये बारी आने पर सभी लोग बेझिझक कोरोना का टीका लगवाएँ और देश को कोरोना मुक्त बनाने में सहभागी बनें। 


संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना एवं कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जेएएच परिसर स्थित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुँचकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। साथ ही नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह व एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप सिंह तोमर सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। 


कोई टिप्पणी नहीं