वृक्षारोपण से अंतरात्मा को मिलता है सुकून : मुख्यमंत्री श्री चौहान
स्मार्ट उद्यान पार्क में लगाया शीशम का पौधा
ग्वालियर 13 मार्च 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को स्मार्ट उद्यान में शीशम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के अनुसार नर्मदा जयंती से प्रतिदिन एक पौधा लगा रहे हैं। वृक्षारोपण की इस प्रतिबद्धता में वे स्थानीय जलवायु में सरलता से लगने वाले पौधों के रोपण को ही प्रोत्साहित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वृक्षारोपण करने से अंतरात्मा को सुकून मिलता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आव्हान किया कि पर्यावरण के हित में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अभी तक साल, आम, पारिजात, सप्तपर्णी, नीम, सीताफल, अशोक, गुल बकावली, शीशम, करंज, पुत्रजीवक, वटवृक्ष, पीपल, कदम, बाँस, हरसिंगार, गूलर, बेल, चंदन, महानीम, खिरनी आदि प्रजाति के पौध रौपें गये है।
Post a Comment