Header Ads

test

श्री रामजानकी मंदिर में चमकादरों का आतंक श्रद्धालुओं की भक्ति में बने रुकावट

 डबरा(पिछोर) मदन झा


 विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पिछोर कस्बे में नाजिया गेट के पास स्थित प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर जहां भक्तों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है लंबे समय से लोग यहां पूजा अर्चना कर अपनी अर्जी लगाते रहे हैं ऐसे में श्रद्धालुओं की भक्ति में श्री रामजानकी मंदिर मैं मौजूद चमगादड़ भारी रुकावट बने हुए ।



    दरअसल कस्बे के श्री राम जानकी मंदिर में हजारों की संख्या में चमगादड़ मौजूद है जोकि मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की भक्ति में रुकावट बने हुए हैं, ज्ञात है कि हजारों की तादाद में मंदिर में मौजूद चमकादड़ो से मंदिर में सुबह शाम पूजा अर्चना बड़ी ही से की जाने लगी है वही इन चमकादड़ो की बदबू से लोगों का मंदिर में बैठना दुश्वार है । 


    उक्त जानकारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संगठन मंत्री राजीव श्रीवास्तव के द्वारा देकर बताया है की प्राचीन श्री रामजानकी मंदिर में इस समस्या से निदान पाने के लिए विगत दिनों पदाधिकारियों ने वन विभाग के नाम एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा को आवेदन सौंपा था जिस पर एसडीएम श्री शर्मा ने जल्द कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया था चूंकि अब तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं