आगजनी में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनों को किया सुपुर्द
मोटरसाईकिल पर डीजल लेकर जा रहा युवक अनियंत्रित होकर गिरी लगी आग
डबरा:-मदन झा
ग्वालियर-झांसी हाईवे सिंध पुल के पास गुरूवार की दोपहर को एक दिलदहला देने वाला सड़क हादसा घटित हुआ जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी का वातावरण बन गया। उक्त सड़क हादसे में ग्वालियर से एक युवक मोटरसाईकिल पर अपने घर पर खेती किसानी के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रेक्टर के लिए डीजल लेकर जा रहा था कि हाईवे पर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई जिसमें डीजल के फैलने से गाड़ी ने आग पकड़ ली जिसमें मोटरसाईकिल चालक की जलकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सोनू यादव पुत्र अमृतसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी बामोरकला जिला शिवपुरी ग्वालियर से अपनी मोटरसाईकिल से खेती किसानी के लिए डीजल लेकर अपने घर जा रहा था तब अनियंत्रित होने से मोटरसाईकिल के गिरने पर उसमें आग लग गई और चालक भी पूरी तरह से जल गया और मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी और मृतक के शव को सुपुर्द किया है।
Post a Comment