नगरीय निकायों में जल कर एवं उपभोक्ता प्रभार की दरों में वृद्धि स्थगित
ग्वालियर 02 अप्रैल 2021
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि उपभोक्ता प्रभार की दरों में वृद्धि के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह वृद्धि तत्काल स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।
निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मध्यप्रदेश नगरपालिका (जल प्रदाय, मल-जल तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के लिए उपभोक्ता प्रभार) नियम के अंतर्गत उपभोक्ता प्रभार की दरों में किसी भी प्रकार की वृद्धि को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
Post a Comment