निगमायुक्त ने किया लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ग्वालियर:-
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने गत दिवस लक्ष्मी गंज स्थित मुक्तिधाम का निरीक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । इसके साथ ही लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पर एक हेल्प डेस्क बनाने के भी निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्री वर्मा ने लक्ष्मी गंज स्थित मुक्तिधाम में चल रहे मरम्मत, पुताई , वॉल पेंटिंग एवं शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व्यवस्था को देखा। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया तथा शेड का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं मुक्तिधाम में साफ सफाई व्यवस्था ठीक रखने के भी निर्देश दिए इसके साथ ही आम जनों की सुविधा के लिए मुक्तिधाम में एक हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए जिसमें सुबह से शाम तक कर्मचारी उपलब्ध रहे , जिससे आम जनों को विभिन्न आवश्यकता के समय कोई असुविधा ना हो।
Post a Comment