Header Ads

test

पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने टांगे जल पात्र

हरदा से अनिल मल्हारे

हरदा:-


 गर्मी के मौसम में पानी के लिए आम लोगों के साथ ही पक्षियों भी परेशान हो रहे है। ऐसे में मोगली सोशल वेलफेयर सोसायटी ने पशु-पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की है | संस्था के ईश्वर विश्नोई ने बताया कि एक और जहाँ सारा देश महामारी के चलते घरों में कैद है, सारे काम बंद पड़े हुए हैं, ऐसे में बाहर विचरण कर रहे पशु-पक्षी भीषण गर्मी में दाना पानी के लिए भटक रहे हैं | इसके लिए हमारी टीम के साथियों ने छोटा सा प्रयास किया है, जो अागे भी जारी रहेगा | मोगली सोसायटी के सदस्यों ने अपने अपने निवास क्षेत्रों में पिछले दिनों अलग अलग जगहों पर जलपात्र लगाए हैं | खातेगाँव निवासी संस्था अध्यक्ष ईश्वर विश्नोई ने अपने घर के आसपास पक्षियों के पानी के 20 परिंडे लगाए तथा मुख्य मार्ग पर पशुओं के लिए पानी की टंकी रखी | खातेगाँव के योगेश तिवारी ने घर की गैलरी में पीपे से बनाए हुए 2 पात्र लगाए, जिसमें दाना और पानी एक साथ रखा जा सकता है | इसी तरह हरदा में कपिल शर्मा ने कुसुमकुंज व बादर बिहार कॉलोनी में पशुओं के लिए एक एक पानी की टंकी की व्यवस्था की | वीणा चौबे ने खेड़िपुरा स्थित अपने घर व आसपास कुल 10 जलपात्र लगाए | राकेश शर्मा ने अपने खेत पर केलनपुर में पशु पक्षियों के जलपात्र लगाए | विनायक शर्मा ने भोपाल में 2 परिंडे लगाए | इस तरह संस्था के सदस्य जहाँ भी रह रहे हैं, वहाँ पिछले दिनों से इस कार्य में प्रयासरत है | अभी तक कुल 50 जलपात्र विभिन्न जगहों पर लगाए जा चुके हैं |

कोई टिप्पणी नहीं