जब तक हम पूरी तरह से कोविड पर विजय नहीं पा लेंगे तब तक रुकेंगे नहीं-सी एम ओ राघवेन्द्र सिंह पालिया
शिवपुरी(पिछोर)
पचास पर्सेंट कोविड मरीजों के ठीक होने पर भी संतुष्ट नहीं हैं पिछोर सी एम ओ राघवेन्द्र सिंह पालिया
पिछोर में लगभग दौ सौ मरीज थे और अब एक सो सात रह गए हैं
लगातार सी एम ओ खुद और उनकी पूरी टीम दिन रात कार्य करके पिछोर को इस महामारी से बचाव में लगे हुए हैं
जनता से अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क पहने घर से बाहर ना निकले और अति आवश्यक कार्य तो तभी घर से बाहर जाएं और सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहें और मास्क लगाएं हम निश्चित ही यह जंग जीतेंगे।
Post a Comment