होम डिलीवरी के लिए किराना व्यवसायियों के नंबर जारी
शिवपुरी, 17 मई 2021:-
कोरोना कर्फ्यू के दौरान आमजन को किराना सामग्री की समस्या ना आए, इसे ध्यान में रखते हुए किराना व्यवसाईयों को चिन्हित कर होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। किराना व्यवसायियों की सूची के साथ उनके कांटेक्ट नंबर भी जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर संपर्क करके शहरवासी सामान मंगा सकते हैं।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक बाहर ना निकलें। होम डिलीवरी व्यवस्था के माध्यम से सामान खरीदें। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा समस्त एसडीएम को ब्लॉक स्तर पर भी इसी प्रकार की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने एसडीएम शिवपुरी एवं नगर पालिका सीएमओ को भी निर्देश दिए हैं कि होम डिलीवरी व्यवस्था को बेहतर रखा जाए जिससे आमजन को कोई समस्या ना हो और लोग अनावश्यक बाहर ना निकले।
Post a Comment