Header Ads

test

बाल संरक्षण टीम ने समझाइश के बाद रुकवाया बाल विवाह

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट



हरदा :-

ग्राम झांझरी में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर महिला बाल विकास विभाग , पुलिस विभाग एवं चाइल्डलाइन 1098 की टीम मौके पर पहुंची । ग्राम में विवाह स्थल पर पहुंचने पर पाया कि बालिका की जन्म दिनांक स्कूल अंकसूची के अनुसार 14 जून 2006 दर्ज है । रिकॉर्ड के अनुसार बालिका 18 वर्ष की पूर्ण नहीं थी। बालिका के परिजन को बाल विवाह के दुष्परिणाम सेक्टर पर्यवेक्षक , महिला एवं बाल विकास शोभा सोनी द्वारा समझाए गए और कानून का उल्लंघन करने पर मिलने वाली सजा के बारे में भी बताया गया । बालिका के परिजन बाल विवाह नही करने को तैयार हुए और बाल सरंक्षण टीम द्वारा समेकित बाल सरंक्षण योजना अंतर्गत गठित ग्राम पंचायत स्तरीय बाल सरंक्षण समिति के सहयोग से समझाइश से एक बाल विवाह रोकने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं