Header Ads

test

कांग्रेस की 15 सदस्यीय विधिक सलाहकार समिति मनोनीत

 ग्वालियर 12 जून:-



 शहर जिला कंाग्रेस कमेटी ग्वालियर के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा द्वारा जिला कांग्रेस को समय≤ पर विधिक सहायता प्रदत्त करने एवं वर्तमान की केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने बावत 15 सदस्यीय सहलाकर समिति का गठन किया गया है, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गलत तरीके से राजनैतिक दबाव के चलते प्रताड़ित किया जाता हे उस संबध में जिला कांग्रेस को कानूनी सलाह देगी एवं तदानुसार कार्य करेगी एवं वर्तमान परिस्थितियों में सभी मोर्चो पर सरकार की गलत नीतियों का विरोध दबाने में की गई अड़चनो का कानूनी रूप से न्यायालय के माध्यम से आमजन की कांग्रेस विचारधार की लड़ाई भी लड़ी जाएगी।  


क्र नाम पद

1 श्री विनोद कुमार शर्मा एड पूर्व अध्यक्ष, उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ, ग्वा.

2 श्री विनोद कुमार भारद्वाज पूर्व अध्यक्ष, उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ, ग्वा.

3 श्री राकेष नारायण दीक्षित वरिष्ठ अभिभाषक

4 श्री अनिल मिश्रा पूर्व अध्यक्ष, उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ, ग्वा.

5 श्री बलवंत कुषवाह पूर्व उपाध्यक्ष, उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ, ग्वा.

6 श्री देषराज भार्गव पूर्व जिला लोक अभियोजक

7 श्री डी.एल. उमरैया पूर्व अपर लोक अभियोजक

8 श्री पवन पाठक पूर्व सचिव उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ

9 श्री चैन सिंह राजपूत पूर्व सहसचिव उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ, ग्वा.

10 श्री नीरज भार्गव पूर्व उपाध्यक्ष, उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ, ग्वा.

11 श्री अरविंद चैहान एडवोकेट

12 श्री मोहम्मद असलम खान पूर्व अपरलोक अभियोजक

13 श्री पवन कुमार एडवोकेट

14 श्री राजा यादव एडवोकेट

15 श्रीमती भावना दुबे एडवोकेट

कोई टिप्पणी नहीं