Header Ads

test

राइजिंग पब्लिक हाई स्कूल बैराड़ में कोविड-19 मेगा वैक्सीन शिविर सम्पन्न

शिवपुरी, 14 जून 2021:-



 जिले के बैराड़ नगर में स्थानीय राइजिंग पब्लिक हाई स्कूल बैराड़ में एसडीएम पोहरी जे पी गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ किया गया।


शिविर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता नौसिन खान, प्रीति साहू, मंजू सविता को स्कूल संचालक वीरेन्द्र गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हमें टीम भावना से काम करना चहिए मुझे पत्रकार अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि सभी का इस कोरोना काल में सहयोग मिला। इसी सहयोग की वजह से बैराड़ में कोविड मरीजों की संख्या शून्य है। आगे स्कूल संचालक वीरेन्द्र गुप्ता द्वारा आयोजित शिविर में टीकाकरण में आने वाले लोगों की मास्क वितरण की व्यवस्था की गई एवं प्रशासनिक अधिकारियों का शिविर में सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय शंकर त्रिपाठी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन संचालक वीरेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया।


इस मेगा शिविर में 231 लोगों का टीकाकरण किया गया। पूर्व में भी राइजिंग पब्लिक स्कूल में लगाए गए शिविर में 162 लोगों का टीकाकरण किया गया था। इस कार्यक्रम में वॉलंटियर के रूप में मोहित गर्ग, अनमोल गर्ग, जतिन गर्ग, नितिन गर्ग, शिव गर्ग, ब्रजेश पाल एवं कप्तान पाल का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवम् प्रतिष्ठित नागरिकों के रूप में सेठ मेवालाल गुप्ता, रामबाबू मंगल, मण्डल अध्यक्ष विक्की मंगल, देवेन्द्र गुप्ता, ओमी सेठ, रामसेवक गोयल, कल्याण वर्मा, भास्कर झा, पत्रकार सुनील शर्मा, पत्रकार माखन लाल धाकड़, प्राइवेट स्कूल संचालक एवं बीएलओ रमेश वर्मा व बाईसरम धाकड़ उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं