यातायात पुलिस द्वारा जनसामान्य से कोविड गाइडलाइन के पालन की अपील जारी 21 वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही* *अनाउन्समेंट कर शाम 5 बजे बंद कराया जा रहा है बाजार
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ के द्वारा शाम 5 बजे कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल के अतिरिक्त समस्त दुकानों एवं बाजार को शहर में भ्रमण एवं अनाउन्समेंट कर बंद कराया जा रहा है। अनवरत राहगीरों और शहर वासियों से मास्क उचित तरीके से लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बिना अतिआवश्यक कार्यों के घर से बाहर ना घूमने, कर्फ्यू के दौरान कर्फ्यू की गाइडलाइन का पालन करने व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त परिवार- जनों का टीकाकरण कराने हेतु अपील की जा रही है। साथ ही आज 21 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 8250रू. का समन शुल्क वसूला गया जिसमें- दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों सहित, तीन सवारी, मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट,बिना PUC एवं बडे वाहनों में प्रेशर हार्न वाले , एवं ओवर हाईट वाले वाहनों चालानी कार्यवाही की गई शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक करने हेतु सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. रमेश सोलंकी, बसंत चौधरी प्र.आरक्षक- महेश शर्मा ,छारी जी,आरक्षक अभिषेक साध, एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा ।
Post a Comment