Header Ads

test

ग्वालियर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में शताब्दीपुरम योजना की भूमि को लेकर हुआ अनुमोदन

 शताब्दीपुरम योजना को लेकर ग्वालियर विकास प्राधिकरण की बैठक

ग्वालियर:-



शताब्दीपुरम योजना को लेकर ग्वालियर विकास प्राधिकरण की बैठक प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शताब्दीपुरम योजना अंतर्गत आपसी समझौते से प्राप्त भूमि का अनुमोदन किया गया। 

 प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि शताब्दीपुरम योजना के अंतर्गत लगभग 50 हेक्टेयर भूमि जिसमें क्रेशर आदि के कारण विकास करना संभव नहीं है , ऐसी भूमि का बेहतर उपयोग हो सके इस संबंध में ग्वालियर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम संयुक्त रूप से मिलकर योजना बनाएगी। 

 शेष लगभग 20 हेक्टेयर भूमि जो निजी है, उनसे आगामी 3 माह में आपसी समझौते से या भू अर्जन से लेने का प्रयास किया जाएगा । इसके साथ ही बोर्ड ने निर्देश दिए कि पूर्व में न्यू सिटी सेंटर आदि में जारी विकास अनुज्ञा जिनका प्रकरण शासन स्तर पर लंबित है ।  ऐसे भूस्वामी को बुलाकर उनसे नियमानुसार भूमि समर्पित कराए जाने का निर्णय लिया गया। 

 बैठक में प्राधिकरण में दो अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को भी बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया। 

 बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह , नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जेडी टीएनसीपी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीडीए आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं