Header Ads

test

डॉक्टर मुखर्जी भाजपा के राजनीतिक आराध्य हैं- धैर्यवर्धन


मुख्य वक्ता की आसंदी से बोलते हुए धैर्यवर्धन ने डायरेक्ट एक्शन डे कोलकाता और भारत विभाजन पर लाखों हिन्दू सिखों के कत्लेआम के काले इतिहास पर प्रकाश् डाला।

शिवपुरी:-


भारतीय जनता पार्टी ज़िला शिवपुरी द्वारा जनसंघ के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता भौतिक तौर पर सम्मिलित हुए और शेष जिले के समस्त कार्यकर्ता वर्चुअल तौर पर जुड़े । मुख्य वक्ता के तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता धैर्य्वर्धन् ने डॉ मुकर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने की ।



कार्यकर्ताओं को दिए अपने उद्वोधन् मे धैर्यवर्धन ने कहा कि  सामान्य तौर पर देशवासी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को केवल कश्मीर में परमिट व्यवस्था रोकने के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर देने वाले नेता के तौर पर जानते हैं । यह सच भी है कि वह इस बात के विरोधी थे कि एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान नहीं होने चाहिए इसलिए उन्होंने11 मई को कश्मीर में प्रवेश किया और 23 जून को वह रहस्यमई परिस्थितियों में शहीद हो गए पर तभी जम्मू और कश्मीर से परमिट व्यवस्था हमेशा के लिए समाप्त करनी पड़ी ।


धैर्यवर्धन् ने अपने विषयपरक व्याख्यान मे कहा कि  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बंगाल को बचाने का भी बड़ा योगदान है ।आजादी के पहले पाकिस्तान बनाने की जिद पर अड़े मोहम्मद अली जिन्ना ने 16 अगस्त 1946 को डायरेक्ट एक्शन डे मनाया जिसे कोलकाता दन्गा के नाम से भी जानते हैं । इस दिन मुस्लिम लीग के लोगों ने एक दिन मे अचानक हमला कर कोलकाता में लगभग 20,000  हिंदू और सिक्खों को मार डाला । लगभग 30,000 घायल हुए और कई लाख लोग अपने घरों को परमानेंट छोड़ कर के वहां से खदेड् दिये गए ।

भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने कहा कि  जब पाकिस्तान का निर्माण किया जा रहा था तो पाकिस्तान को दो हिस्सों में बनाया गया था । आजके राजस्थान, गुजरात,महाराष्ट्र और पंजाब के पश्चिम की ओर पश्चिमी पाकिस्तान था तो कोलकाता के पूर्वी और का पूरा हिस्सा पुर्वी  पाकिस्तान था ।जो होमवर्क उस समय हो चुका था उसे आज का पश्चिम बंगाल पूरा का पुरा पूर्वी पाकिस्तान में दिया जा रहा था । पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कोलकाता के लोगों के साथ मिलकर पूरे बंगाल में आंदोलन खड़ा कर दिया और उसका परिणाम यह हुआ कि आज का कोलकाता, आसनसोल, वीरभूमि, 24 परगना  जैसे तमाम महानगर / एरिया जो इस समय भारत के पश्चिम बंगाल के राज्य का हिस्सा है वह पाकिस्तान में जाने से रोक लिए गए ।

 उन्होने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन काल में भारत की भयावहता का अनेकों बार दृश्य देखा था । भारत और पाकिस्तान के विभाजन की तस्वीर की कोई  उज्ज्वल तस्वीर  नहीं थी जब विभाजन हुआ ,  तो कहा जाता है कि लगभग 10 लाख हिंदू और सिख भारत और पाकिस्तान के विभाजन की तस्वीर की कोई योजना नहीं थी जब विभाजन हुआ तो कहा जाता है कि   लगभग 1000000 हिंदू और सिखोन् के प्राण ले लिए गए । कहते हैं  कि भारत पाकिस्तान के बंटवारे की रेखा महिलाओं के शरीर पर से होकर के गुजरी थी अर्थात इसका अर्थ यह है कि पाकिस्तान से लौट रहे हिंदू और सिक्खों की लगभग एक लाख  बहिन् बेटियों के साथ दुराचार हुआ बलात्कार हुआ उनके साथ मारपीट की गई उनके अंग भंग किए गए ।   उनको शारीरिक प्रताड़ना दी गई , और स्त्रियों का अपहरण करके घर ले जाकर क्यों ने नौकर चाकर बनाएं और जबरन निकाह किया गया । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी परम विद्वान थे और विलक्षण प्रतिभा के धनी थी तभी तो केवल 33 वर्ष की उम्र में कोलकाता यूनिवर्सिटी के कुलपति मनोनीत हो गए थेआप आश्चर्य करेंगे कि वह भारत की पहली सरकार में नेहरू जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी थे पर लियाकत नेहरू समझौते के खिलाफ उन्होंने नेहरू सरकार के खिलाफ नाराजगी दर्शाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दियाइस्तीफा देना भी सामान्य बात नहीं थी आज लोग पार्षद पंच सरपंच और विधायक की सीट नहीं छोड़ सकते तब डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत सरकार के माननीय मंत्री के पद को ठुकरा दियाहिंदी सॉन्ग हालातों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरु गोलवलकर जी से भेंट के पश्चात 21 अक्टूबर 1951 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में जन संघ का गठन हुआ और पहले आम चुनाव में डॉक्टर मुखर्जी सहित तीन सांसद चुने गए जनसंघ भारतीय जनता पार्टी का ही पुराना रूप था ।डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को प्रणाम करते हुए माल्यार्पण करते हुए हम यह संकल्प लेते हैं कि हमारी पार्टी के पुरखों के द्वारा भारत की एकता अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए यह पवित्र संकल्प लिया है हम उस धरोहर को बनाए रखेंगे और उसी निष्ठा के साथ उस संकल्प की पूर्ति में अपना योगदान देते रहेंगे यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर मेंविभाजन और आतंकवाद की मानसिकता को प्रश्रय देने वाली अनुच्छेद 370 और 35a के खिलाफ जन संघ भारतीय जनता पार्टी और हमारा विचार परिवार लगातार संघर्ष कर रहा था हमारा देव मंत्र था एक देश में दो प्रधान दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे हम हर रोज देहरा थे थेविभाजन और आतंकवाद की मानसिकता को प्रश्रय देने वाली अनुच्छेद 370 और 35a के खिलाफ जन संघ भारतीय जनता पार्टी और हमारा विचार परिवार लगातार संघर्ष कर रहा था हमारा देव मंत्र था एक देश में दो प्रधान दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे हम हर रोज देहरा ते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है और जो कश्मीर हमारा हैऔर इसीलिए मोदी जी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में वह 370 हमेशा हमेशा के लिए दफना दी गई370 35a आदि को समाप्त करने का सबसे बड़ा लाभ वंचित वर्ग को अर्थात दलितों को मिलेगा क्योंकि जम्मू कश्मीर में दलितों को वहां पर केवल सफाई कर्मचारी ही बनने की पात्रता थी वह परमानेंट नागरिक भी नहीं थे और वह केवल अपना बमुश्किल जीवन यापन करते थे उनके बाल बच्चे कभी डॉक्टर इंजीनियर प्रोफ़ेसर थानेदार आईएएस आईपीएस कुछ नहीं बन सकते थेपर अब भारत के शेष राज्यों की तरह वहां के दलितों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उनको भी आरक्षण मिलेगा और सामान्य नागरिक अधिकारों की बहाली की गई है जिससे वह अभी तक वंचित थे अब वहां के दलित भाई न केवल नौकरी करेंगे कि यदि परसीमन हो गया तो उनके लिए कुछ सीटें भी आरक्षित होंगी जिस पर वे चुनाव लड़ करपर अब भारत के शेष राज्यों की तरह वहां के दलितों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उनको भी आरक्षण मिलेगा और सामान्य नागरिक अधिकारों की बहाली की गई है जिससे वह अभी तक वंचित थे अब वहां के दलित भाई न केवल नौकरी करेंगे कि यदि परसीमन हो गया तो उनके लिए कुछ सीटें भी आरक्षित होंगी जिस पर वे चुनाव लड़कर अपने समाज का और अपने वर्ग का विधायक और सांसद के तौर पर सदन में प्रतिनिधित्व कर सकेंगे .

आज शिवपुरी में वर्चुअल संगोष्ठी के माध्यम से

 डॉ_श्यामा_प्रसाद_मुखर्जी_जी की पुण्यतिथि मनाई गई । कार्यक्रम प्रभारी हेमंत ओझा भी मंचासीन रहे और कार्यक्रम का संचालन अमित भार्गव ने किया ।

 इस अवसर पर सभागार में भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री राजू  बाथम जी , कार्यक्रम  प्रभारी श्री हेमंत ओझा जी , पूर्व विधायक श्री माखनलाल राठौर जी, पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती जी,जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक खंडेलवाल जी , श्री बृजेश विरथरे जी, श्री ओम जी जैन जी, श्री अनुराग अस्थाना जी, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चौहान, श्री महेश आदिवासी जी, श्री अमित भार्गव जी , श्री मनोज शर्मा जी, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री श्री संजय कुशवाह जी , श्री गणेश धाकड़ जी एवं वर्चुअल के माध्यम से जुड़े विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री , सभी मोर्चा के अध्यक्ष, मोर्चा के महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक, व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ।

कोई टिप्पणी नहीं