Header Ads

test

कांग्रेस भवन पर श्रृद्धांजली कोरोना काल में दिवंगत आत्मांओ को शांति प्रदान करें परमात्मा: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर 14 जून:-



 शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आज कांग्रेस भवन पर कोरोना काल में दिवंगत हुई आत्मांओ को 2 मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजली अर्पित की।

 

श्रृद्धांजली अर्पित करने के पश्चात शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में ग्वालियर महानगर में जो आत्मांए दिवंगत हुई है उनको परमपिता शांति प्रदान करें, इस दुख की घड़ी में कांग्रेस उन परिवारो के साथ खड़ी है जिन्होंने कोरोना काल में अपने परिवारजनो के सदस्यों को खोया है, एैसी विपदा और दुख के समय कांग्रेस दिवंगत आत्मंाओ के परिवार प्रति श्रृद्धांजली व्यक्त करती है।

 

श्रृद्धांजली देने वालो में कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, वीर सिंह तोमर, मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, अतुल पवार, राजेष जाटव, संजीव दीक्षित, मोनू भटनागर, चंदन राठौर, बुंदू खान, अताउल्ला, अविनाष गुप्ता, रवि शाक्य, अमजद खान आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं