Header Ads

test

हरदा हेल्प ग्रुप की सार्थक पहल, रक्क्तदान शिविर में शादी से पहले दूल्हे ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-




 ब्लड बैंक में रक्त की आवश्यकता को देखते हुए हरदा हेल्प ग्रुप द्वारा दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में आयोजित किया गया।


रक्तदान शिविर में दूल्हा भी रक्तदान करने पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार राहुल शर्मा पिता गणेश शर्मा उम्र 21वर्ष निवासी बस स्टैंड हरदा, जिनका विवाह आज रविवार को प्रियंका शर्मा पिता हरि शर्मा निवासी कमताड़ा से हो रहा है। राहुल ने बताया कि आज मेरा विवाह है और मैंने रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदान किया। मैं सभी से अपिल करता हूं की वो भी रक्तदान करे एवं दुसरो को प्रेरित भी करे। ग्रुप सदस्य नितेश अग्रवाल ने बताया कि हरदा हेल्प ग्रुप ब्लड बैंक की शुरुवात 22 मई से की गयी, जब ग्रुप सदस्यो ने एक दिन में 36 यूनिट रक्क्तदान किया था । साथ ही ब्लड की जरुरत होने पर सदस्य ब्लड बैंक पहुँचकर रकक्तदान करके जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाते है। हरदा हेल्प द्वारा ब्लड बैंक की आवश्यकता के अनुसार समय समय पर रकक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगने के 14 दिनों के बाद रक्क्तदान कर सकता है। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों का सम्मान किया गया एवं उन्हें उपहार भी भेंट दिया गया। हरदा हेल्प रक्तदान शिविर में आज 51 रक्तवीरो एवं वीरांगनाओं ने रक्तदान किया । 

1 माह से कम समय मे हरदा हेल्प ग्रुप ने द्वितीय शिविर का आयोजन किया । इससे पूर्व 22 मई को 36 यूनिट रक्तदान किया था ।

कोई टिप्पणी नहीं