Header Ads

test

विधानसभा के आम चुनाव, उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया भाजपा के खिलाफ निरंतर आंदोलन चलाया ः डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

 ग्वालियर 16 जून:-



शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के नियुक्त ग्वालियर के प्रभारी अवनीष भार्गव के आतिथ्य एवं विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार, प्रदेष महासचिव सुनील के विषेष आतिथ्य में कांगे्रस के कार्यवाहक अध्यक्ष, ब्लाॅक अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, महिला कंाग्रेस, सेवादल, एनएयूआई एवं कांग्रेसजनो की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई बैठक में संगठनात्मक मजबूती, मतदान केन्द्र से जिला स्तर तक कार्यकर्ताओं की भागेदारी के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया गया।

बैठक का सचांलन कार्यवाहक अध्यक्ष अमर सिंह माहोर ने किया।

बैठक में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि शहर जिला कंाग्रेस कमेटी ने तीन साल में विधानसभा के आमचुनाव में कांग्रेस का परचम लहराया उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की और मंहगाई के खिलाफ घर घर में आंदोलन, बिजली के खिलाफ आंदोलन, 100 पेट्रोल पंपो पर धरना, राष्ट्रीय महापुरूषो की 70 प्रतिमंाओ पर धरना देकर भाजपा केा बेनकाब किया गया, ग्वालियर में कांग्रेस मजबूती के साथ सामने आई है, आगे भी कांग्रेसजन एकजुटता के साथ संघर्ष करने के लिये संकल्पित है।

कंाग्रेस में जो आना चाहता है उसे लिया जाएगा: भार्गव

मप्र कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त ग्वालियर के प्रभारी अवनीष भार्गव ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल में जो कार्य किए है, किसानो का कर्जा माफ किया, बिजली का बिल माफ किया, 100 यूनिट पर 100 रू बिजली का बिल देकर हर वर्ग को लाभ दिया, व्यापार वर्ग  दुकानदारो के लिये व्यापारिक नीति लागू की गई हर वर्ग को लाभ देने का भरपूर प्रयास किया, कोरोना काल में कांग्रेस ने पूरे प्रदेष में जनता की सेवा की, आॅक्सीजन, दवाईया, वेक्सीन जनता को दिलाने में सहयोग किया, जो लोग कांग्रेस छोड़ कर गए है अगर वह वापस आना चाहते हेै तो उन्हें वापस लिया जाएगा, एैसे लोगो को अपना लिखित में आवेदन देना होगा।

बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहोर, इब्रहिम पठान, वीर सिंह तौमर, चर्तुभुज धनोलिया, मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, कृष्णराव दीक्षित, उदल सिंह, प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, जेएच जाफरी, सरमन राय, राघवेन्द्र शर्मा, प्रभूदयाल जौहरे, जयराज चैहान, युवा कंाग्रेस अध्यक्ष हेवरन कंसाना, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर, महिला कंाग्रेस अध्यक्ष रूचि गुप्ता, एनएसयूआई अध्यक्ष षिवराज यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष राजेष खान, मुनेन्द्र भदोरिया, अतुल जेन, प्रेम सिंह नेताजी, विनोदी जेन, सुनील श्रीवास, राकेष गुर्जर, संतोष शर्मा, कैलाष चावला, राजेष बाबू, अब्दुल हमीद पप्पू, अरविंद चैहान, कार्यवाहक ब्लाॅक अध्यक्ष संतोष शर्मा, सत्यभान चैहान, संदीप यादव, संजीव दीक्षित, रमेष लोधी, भूपेन्द्र तौमर, सोनू भदोरिया, चेतन भार्गव, चरन सिंह लोधी, देवेन्द्र पाल, रामेष भारती, जितेन्द्र कुषवाह आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं