समूह की महिलाओं द्वारा गाजे बाजे के साथ रैली निकालकर किया प्रेरित
शिवपुरी, 24 जून 2021:-
मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वहायता समूह के सदस्यों द्वारा ग्राम कड़ौरालोधी में वैक्सीन जागरूकता के लिए ग्राम में त्योहार के रूप में ढोल बजाकर रैली निकाली गई और वैक्सीन लगवाई गई एवं लोगों को जागरूक भी किया गया। इसके एक दिन पूर्व उनके द्वारा घर घर जाकर पीले चावल बांटकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रण दिया गया था, जिसमें सुमित गुप्ता विकासखंड प्रबंधक आजीविका मिशन एवं ग्राम प्रभारी नीरज सिंह, सीएलएफ प्रेरक जितेंद्र सेन एवं एक सैकड़ा समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में 21 जून से वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू हुआ। वैक्सीनेशन अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। स्वसहायता समूह की महिलाओं को भी इस अभियान से जोड़ा गया है। अभियान के तीसरे दिन ग्राम कड़ौरालोधी में वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह देखने को मिला जहां महिलाओं ने वैक्सीनेशन अभियान में बढ़चढ़कर भाग लिया।
Post a Comment