Header Ads

test

आमोलपठा चौकी प्रभारी ने दूसरी महिला को भी किया दस्ययाब

लाला परिहार आमोलपठा

करैरा:-



पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा बालिका संबंधि मामलों पर चलाए जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रबीण कुमार भूरिया के निर्देशन एवं करैरा एसडीओपी जीडी शर्मा मार्गदर्शन में कार्य करते हुए।  आमोलपठा चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेई द्वारा लगातार सक्रिय रहते हुए कार्य किया जा रहा है । जिसके चलते दूसरी भी महिला को दस्तयाब किया गया है जिसके चलते आमोलपठा चौकी प्रभारी एवं एएसआई राकेश कछुआरे द्वारा गुम सुधा महिला सुखबती पत्नी चतुर सिंह  आदिवासी ग्राम पारागढ उम्र 27 साल अपराध क्रमांक 19/19 में महिला तीन साल पूर्व में गुम हो गई थीं जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स सक्रियता से बताएं गये स्थान पर पहुंची जहां ग्राम निजामपुर मगरौनी में तलाश की गई तो गांव बालों ने बताया कि सुखबती नाम की एक महिला रहती है और तीन साल से राजू कोली के साथ मे रहती है। जब बताये हुए स्थान पर पुलिस फोर्स पहुंचा तो वहां पर पुलिस को सुखबती  मिल गई और पुलिस ने जब सुखबती से इस बात की चर्चा कि गई तो सुखबती ने बताया कि मेरा पहला पति शराब का आदि था।  और मेरी मारपीट करता था में उससे बहुत परेशान थी इसलिए मैने अपनी मर्जी से दूसरी शादी राजू कोली नाम के व्यक्ति से शादी कर ली सब कुछ पुलिस को बताया गया है पुलिस ने महिला को दस्तयाब कर उसी परिवार बालों को सुपुर्द कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं