Header Ads

test

आमोलपठा चौकी प्रभारी ने की सेसई से एक महिला को दस्तयाब

आमोलपठा:-(लाल परिहार)



जिस प्रकार से पूर्व में महिला संबंधी मामलों के चलते प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ऐसे मामलों पर गंभीरता दिखाई गई और महिला एवं बालिकाओं को भाय मुक्त वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से अनेकों कार्यक्रम चलाए गऐ। जिन का मुख्य उद्देश्य महिला एवं बालिकाओं के साथ अपराध संबंधि मामलों में गिरावट लाना था।इसी क्रम में महिला एवं बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। इसी क्रम में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा बालिका संबंधि मामलों पर चलाए जा रहे अभियान मैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन एवं करैरा  एसडीओपी जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए। आमोलपठा चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेई   द्वारा लगातार सक्रिय रहते हुए कार्य किया गया जिसके जिसके चलते आमोलपठा चौकी प्रभारी एवं ए एस आई राकेश कछुआरे द्वारा गुम सुधा महिला माया पत्नी हरबल आदिवासी ग्राम पारागढ उम्र 25 साल महिला चार साल पूर्व गुम हो गई थीं।  जिसकी सूचना मिलने पर

पुलिस टीम जब बताये गये स्थान पर पहुंची जहां ग्राम सेसई में तलाश की गई तो माया ने वहां पर एक आदिवासी लड़का से शादी कर ली थी जब चौकी प्रभारी ने पूछा तो बताया कि मेरे घर बालों ने जबरदस्ती मेरी शादी कर दी गई थी। अब मैने अपने मर्जी से दूसरी शादी कर ली है में  इसी के साथ रहना चाहती हू ऐसा उसने सब कुछ पुलिस को बताया गया है पुलिस महिला को दस्तयाब कर बही पर पुलिस द्वारा महिला को सुपुर्द कर दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं