Header Ads

test

एसडीएम की पहल पर जनसहयोग से दो स्कूलो को फर्नीचर मिला

अब ग्रामीण बच्चे भी बैठेंगे टेबिल कुर्सी पर

करैरा:- 


अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंकुर रवि गुप्ता की पहल पर जनसहयोग से करैरा ब्लॉक के दो प्रायमरी स्कूलो को जनसहयोग से फर्नीचर उपलब्ध कराया गया। अब ग्रामीण बच्चे भी टेबिल- कुर्सी पर बैठ कर पढ़ाई कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार बीआरसी अफाक हुसैन ने बताया कि शासकीय प्राथमिक विधालय पठा व लक्ष्मीपुरा पर एसडीएम अंकुर गुप्ता के प्रयास से जनसहयोग द्वारा फर्नीचर उपलब्ध कराया गया। जिसमे 25 टेबिल व बेंच है। अब शहरों में पढ़ाई कर रहे बच्चों की तरह ग्रामीण बच्चे भी टेबिल कुर्सी पर पढ़ाई कर सकेंगे। बीआरसी खान ने बताया कि हम लोग और भी सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्पर्क में है और भी लोग जनसहयोग देने के लिए तैयार है। हम लोग सतत सम्पर्क कर और भी स्कूलो को जनसहयोग से फर्नीचर उपलब्ध कराएंगे।फर्नीचर बिद्यालय में पहुचने के बाद एसडीएम श्री गुप्ता ने लक्ष्मीपुरा स्कूल का अवलोकन कर फर्नीचर की गुणवत्ता को देखा व इस मौके पर उपस्थित लोगों से कहा कि यह कार्य जनसहयोग से ही सम्भव है। आप सभी सामाजिक, राजनैतिक लोग आगे आकर ग्रामीण शासकीय स्कूलो में फर्नीचर की ब्यवस्था हेतु सहयोग करे, जिससे ग्रामीण बच्चे पढ़ाई में रुचि रख सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालयो में कम से कम 5 पौधे अवश्य रोपित करे, जिसकी अभी से ही तैयारी शुरू करे, जिससे वर्षा होने पर पौधे लगाए जा सके। इस अवसर पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ बृजेश अग्रवाल, बीएसी धर्मेंद्र जैन, शाला प्रभारी हासिद खान सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं