Header Ads

test

खेल अकादमिया के लिए टेलेंट सर्च में 85 खिलाड़ीयो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए फिजिकल फिटनेस टेस्ट दिया

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-



 जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए शासन के निर्देशानुसार शनिवार को स्थानीय नेहरू स्टेडियम खेल मैदान हरदा में खिलाड़ियों के चयन के लिये फिजिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किए गए। टेस्ट में 85 खिलाड़ी सम्मिलित हुये, जिसमें से 40 बालिकाएं, 45 बालक खिलाड़ियों ने फिजिकल टेस्ट दिये है। इन खिलाड़ियों में से बेस्ट खिलाड़ियों का चयन खेल अकादमी में प्रवेश के लिये किया जाएगा और उन्हें शिक्षा के साथ ही खेल का उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल अकादमियों में चयन के लिये पुलिस अधीक्षक,  मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में वार्मअप तथा 7 फिजिकल फिटनेस टेस्ट बॉडी कंपोजिशन, बैलेंस (फ्लेमिंगो टेस्ट), फ्लैक्सिबिलिटी (सीट एंड रिच टेस्ट), स्पीड,  एब्डोमिनल स्ट्रेंथ, मस्क्यूलर एंडोरेंस एवं एरोबिक एंडोरेंस डेमों के साथ चयन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है। दिनभर चले फिजिकल टेस्ट में 85 खिलाड़ियों ने भाग लिया और शारीरिक दक्षता के लिये टेस्ट दिए है। रविवार को भी लगभग 80 से 100 खिलाड़ियों का फिजिकल टेस्ट स्थानीय, खेल मैदान नेहरू स्टेडियम हरदा में बुलाया गया है। इस अवसर पर टेलेन्ट सर्च प्रभारी राजेश सुलिया, एसडीओपी खिरकिया जे.पी. सोनी, प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. हरदा एवं तकनीकी समिति के सदस्य रामनिवास जाट, जिला क्रीड़ा कल्याण निरीक्षक पीसी. पोरते, प्रधान पाठक नीलेन्द्र सेवारिक, राजेश बिलिया, धर्मेन्द्र हर्ने,  विकास पाण्डेय, श्रीमती मोनिका मेहता, आशीष सेवारिक, राजेश त्रिपाठी,रितेश तिवारी, मना मण्डलेकर, सुश्री सलमा खान, श्रीमती हिना अली, संदीप जाट, आनंद तिवारी, विनोद उपाध्याय उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं