खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च 80 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट
हरदा :-
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हरदा में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए शासन के निर्देशानुसार रविवार को स्थानीय नेहरू स्टेडियम खेल मैदान हरदा में खिलाड़ियों के फिजिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किए गए। 80 खिलाड़ियों ने फिजिकल टेस्ट दिये है। इन खिलाड़ियों में से बेस्ट खिलाड़ियों का संभाग स्तरीय स्किल टेस्ट लिया जावेगा। पुलिस अधीक्षक, श्री मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा सर्वप्रथम 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर मेजर ध्यानचंद जी की फोटो पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें हॉकी का जादूगर क्यों कहा जाता है एवं उनकी उपलब्ध्यिों के बारे में खिलाड़ियों को बताया। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। इसी के साथ फिजिकल फिटनेस टेस्ट, वार्मअप, डेमों के साथ चयन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है। दिनभर चले फिजिकल टेस्ट में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया और शारीरिक दक्षता के लिये टेस्ट दिए है। हॉकी के 15 खिलाड़ी संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च 31 अगस्त 2021 एवं 01 सितम्बर 2021 को हॉकी टर्फ स्टेडियम होशंगाबाद में प्रातः 9 बजे सम्मिलित होंगे।
इस अवसर पर टेलेन्ट सर्च प्रभारी एसडीओपी खिरकिया श्री राजेश सुलिया, शा. तकनीकी समिति के सदस्य श्री रामनिवास जाट, जिला क्रीड़ा कल्याण निरीक्षक, श्री पी.सी. पोरते, प्रधान पाठक, श्री नीलेन्द्र सेवारिक, श्री राजेश बिलिया, श्री विकास पाण्डेय, श्रीमती मोनिका मेहता, श्री आशीष सेवारिक, श्री राजेश त्रिपाठी, सुश्री सलमा खान, श्रीमती हिना अली, श्री संदीप जाट, श्री आनंद तिवारी, श्री विनोद उपाध्याय, श्री दीपक दुबे, श्री प्रवीण बाथम, कु.आरती राजपूत, कु.पूजा विश्नोई, कु.कांछी दुगाया उपस्थित रहें।
Post a Comment