Header Ads

test

स्वच्छता अभियान अंतर्गत रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न नेहरू युवा केंद्र

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-



 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी के नेतृत्व में ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 अगस्त  2021’’ के अंतर्गत आज हरदा जिले के खिरकिया एवं टिमरनी विकासखंडों में ‘‘क्लीन विलेज ग्रीन विलेज’’ कार्यक्रम के तहत रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टिमरनी विकासखंड में लक्ष्मीबाई विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल टिमरनी में बालिकाओं द्वारा स्वच्छता विषय पर आधारित रंगोलियाँ उकेरी गई एवं खिड़किया ब्लॉक में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में समीक्षा राजपूत द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियंका दमाड़े द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इस दौरान सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा टिमरनी में सनातन धर्मशाला, नगर परिषद टिमरनी में स्वच्छता हेतु साफ सफाई की गई एवं जागरूकता हेतु पोस्टर भी चिपकाये गये। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक पंकज पटवारे, मयंक शर्मा,चिराग शर्मा, दीपांशु राठौर, आरती भिलाला, कल्पना कौशल, दीपक गौर, विशाल चौहान, नेहा चिल्लोरे, सागर सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं