Header Ads

test

सहायक संचालक डॉ.राहुल दुबे ने ली एक बच्ची की साल भर की जिम्मेदारी

डॉ.राहुल दुबे ने अपने जन्म दिवस खास अंदाज में मनाया

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा :-


महिला सशक्तिकरण एवं बाल संरक्षण हरदा मप्र अपने जन्मदिन पर बालिका को दी 6000 रुपए की स्पॉन्सरशिप अक्सर लोग जन्म दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। जिले के महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक डॉ. राहुल दुबे ने अपने जन्म दिवस पर कुछ ऐसा किया, जो कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है। श्री दुबे ने कोविड 19 के दौरान अपने पिता को खो चुकी एक बालिका के साल भर के खर्च की जिम्मेदारी ली है। डॉ राहुल दुबे ने निजी स्पॉन्सरशिप योजना के जरिए इस बालिका को सहायता दी है। महिला और बाल विकास विभाग के द्वारा विपत्ति ग्रस्त और जरूरतमंद बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना संचालित की जाती है। निजी स्पॉन्सरशिप के तहत कोई भी व्यक्ति, ट्रस्ट, संस्था अथवा ओद्योगिक इकाई द्वारा ऐसे बच्चों की सहायता हेतु अतरिक्त आर्थिक सहायता, सामग्री सेवाएं आदि का भुगतान किया जा सकता है। इस स्पॉन्सरशिप योजना के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को सहायता की राशि, कपड़े एवं आवश्यक वस्तुओं का दान किया जा सकता है, जिससे कि बच्चे की आवश्यकता की पूर्ति हो सके। श्री दुबे का कहना है कि उनके इस कदम से कुछ लोग भी प्रेरित होकर सहायता हेतु आगे आए, तो समाज के जरूरतमंद बच्चों की बड़ी सहायता हो जाएगी।

  महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना का लाभ दिया जाता हैं। हरदा जिले में स्पॉन्सरशिप योजना से अब तक 41 बच्चों को जोड़ा जा चुका है। स्पॉन्सरशिप योजना में जुड़े 41 बच्चों में 20 बच्चों के माता पिता का स्वर्गवास हो गया है एवं 17 बच्चों में पिता की मृत्यु होने पर उनकी माँ द्वारा अन्यत्र विवाह कर बच्चों को छोड़कर चली गई है एवं चार बच्चे के माता एवं पिता में से एक की मृत्यु हो गई है एवं एक जेल में है। इस प्रकार 41 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना से 15 बच्चों को जोड़ा जा चुका है, जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड के दौरान हो गई है। किंतु अभी भी जिले में 78 जरूरतमंद बच्चे और हैं, जिन्हे सहायता की आवश्यकता है। अतः निजी स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत व्यक्ति या संस्था द्वारा बच्चों को सहायता राशि दी जा सकती है। इसी क्रम में 5 अगस्त 2021 को डॉ. राहुल दुबे सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक बालिका को निजी स्पॉन्सरशिप के तहत 500 प्रतिमाह की दर से लिया है। यह राशि श्री दुबे द्वारा प्रति माह बालिका के बैंक खाते में एक वर्ष तक लगातार दी जाएगी।बालिका के पिता की मृत्यु हो चुकी है एवं माँ द्वारा बालिका का लालन-पालन किया जा रहा है। यह परिवार गरीबी रेखा के नीचे निवासरत है बालिका कक्षा 9वी में अध्ययनरत है।

कोई टिप्पणी नहीं